Friday, July 17, 2009

Kaminey

Kaminey by Vishal Bhradwaz

Music by Vishal Bharadwaz

Lyrics by Gulzaar



Pehli Baar Mohabbat - Mohit Chauhan

थोड़े भीगे-भीगे से थोड़े नम हैं हम,
कल से सोये-वोए भी तो कम हैं हम,
थोड़े भीगे-भीगे थोड़े नम हैं हम,
कल से सोये-वोए भी तो कम हैं हम,
दिल ने कैसी हरक़त की है
पेहली बार मोहब्बत की है,
आखिरी बार मोहब्बत की है,
पेहली बार मोहब्बत की है,
आखिरी बार मोहब्बत की है,

आँखें डूबी-डूबी सुरमई मद्धम ,
झीलें पानी-पानी, बस तुम और हम,
बात बढ़ी हैरत की है,
पेहली बार मोहब्बत की है,
आखिरी बार मोहब्बत की है,
पेहली बार मोहब्बत की है,
आखिरी बार मोहब्बत की है,


ख्वाब के बोझ से कपकपाती हुए
हलकी पलकें तेरी याद आता है सब
तुझे गुदगुदाना , सताना, यूँ ही सोते हुए,
गाल पे टीपना मीचना बेवजह बेसबब.....
याद है.... पीपल के जिसके घने... साए थे....
हमने गिल्हरी के झूठे मटर खाए थे
ये बरक़त उन हज़रत की है
पेहली बार..... मोहब्बत की है,
आखिरी बार.... मोहब्बत की है,
पेहली बार...... मोहब्बत की है,
आखिरी बार.... मोहब्बत की है,

पेहली बार........ मोहब्बत की..... है,

------------------------------------------------------------------------------

Meri Aarjoo Kaminey - Vishal Bharadwaj



क्या करें .. जिंदगी.. इसको हम जो मिले.....
इसकी जान खा गए ....रात दिन के गिले .....
क्या करें .. जिंदगी.. इसको हम जो मिले.....
इसकी जान खा गए ....रात दिन के गिले .....रात दिन गिले
मेरी आरजू ............. कमीने
मेरे ख्वाब भी ...........कमीने
एक दिल से दोस्ती थी...... ये हुज़ूर भी कमीने
क्या करें .. जिंदगी.. इसको हम जो मिले.....
इसकी जान खा गए ....रात दिन के गिले .....

कभी जिंदगी से माँगा , पिंजरे में चाँद ला दो
कभी लालटेन दे के... कहा आसमां पे टांगो
कभी जिंदगी से माँगा , पिंजरे में चाँद ला दो
कभी लालटेन दे के... कहा आसमां पे टांगो
जीने के सब करीने ..हैं हमेशा से कमीने..
कमीने.... कमीने.....कमीने....कमीने..

मेरी दास्ताँ .....कमीने...
मेरे रास्ते ....... कमीने..
एक दिल से दोस्ती थी...... ये हुज़ूर भी कमीने

जिसका भी चेहरा छीला... अन्दर से और निकला ...
मासूम सा कब्बूतर ... नाचा तो मोर निकला...
जिसका भी चेहरा छीला... अन्दर से और निकला ...
मासूम सा कब्बूतर ... नाचा तो मोर निकला...
कभी हम कमीने.. ..कभी दूसरे कमीने
कमीने.... कमीने.....कमीने ....कमीने..
मेरी दोस्ती ........कमीने..
मेरी यार भी .........कमीने..
एक दिल से दोस्ती थी...... ये हुज़ूर भी कमीने


-----------------------------------------

Fatak - Sukhwinder, Kailash Kher

भंवरा भंवरा आया रे, भंवरा भंवरा आया रे
भंवरा भंवरा आया रे, भंवरा भंवरा आया रे
गुन गुन करता आया रे,
सुन सुन करता गलियों से.... रे अब तक कोई न भाया रे

सौदा करे सहेली का सर पे तेल चमेली का
सौदा करे सहेली का सर पे तेल चमेली का
की कान में इत्र लगाया (needs correction),


भंवरा भंवरा आ या रे , गुन गुन करता आया रे
सुन सुन करता गलियों से.... रे अब तक कोई ना भाया रे

गिनती न करना इसकी यारों में ....
आवारा घूमे गलियारों में
गिनती न करना इसकी यारों में
ये चिपकू हमेशा सताएगा
ये जायेगा फिर लौट आएगा
खून के मेले कतरे हैं
की जान के सारे ख़तरे हैं
की आया ....की आया ..
की रात का जाया....की आया . ..की आया...
की आया रात का जाया

जितना भी झूठ बोले थोरा है
कीडों की बस्ती का मकोरा है.
जितना भी झूठ बोले थोरा है
कीडों की बस्ती का मकोरा है.
ये रातों का बिच्छू है
ये जेहरीला है, ये जहर चाटेगा
दरवाजों में कुंडे दो
दफ़ा करो ये गुंडे
ये शैतान का साया रे ....



भंवरा भंवरा आ या रे फअटक , गुन गुन करता आया रे
सुन सुन करता गलियों से.... रे अब तक कोई ना भाया रे


ये इश्क नहीं आसां , अजी AIDS का खतरा है ,
.......पतवार पहन जाना है ....ये आग का दरिया है

की नैया डूबे न.. .रे भंवरा काटे ना. ..
की नैया डूबे न.. .रे भंवरा काटे ना. ..
की नैया डूबे न.. .रे भंवरा काटे ना. ..

की नैया डूबे ना.
की नैया डूबे ना.



to be contd...................

--Mishra

1 comment:

  1. Baaki gaane kab aaenge...Film release hone ke baad!!

    :-)

    Aaja aaja Dil Nichode!!

    ReplyDelete

My Shelfari Bookshelf

Shelfari: Book reviews on your book blog